Royal Challengers Bangalore leads in practice. This team started training first against other teams. A Practice video of Captain Virat is going viral in which he is seen taking a strong catch. But the reaction that Virat Kohli gave after taking the catch has increased the heartbeat of the cricket fans, during practice, Virat caught a great catch but hit the ground very hard while taking the catch.
प्रैक्टिस करने के मामले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम सबसे आगे है। इस टीम ने अन्य टीमों के मुकाबले सबसे पहले ट्रेनिंग शुरू की। इस कड़ी में कप्तान विराट का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो दमदार कैच लेते दिख रहे हैं। लेकिन कैच लेने के बाद विराट कोहली ने जो रिएक्शन दिया उसने क्रिकेट फैंस की धड़कने बढ़ा दी है, प्रैक्टिस के दौरान फूल लेंथ डाइव लगाकर विराट ने एक शानदार कैच पकड़ा लेकिन कैच लेने के दौरान काफी तेजी से जमीन से टकराए।
#IPL2020 #ViratKohli #ViratKohliCatch